दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा का शताब्दी समारोह आयोजित

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और चौरी-चौरा के 100 वर्ष पूरे होने पर मुरादनगर क्षेत्र में "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने बुजुर्गों के साथ संवाद किया.

Azadi Ka Amrit Mahotsav in ghaziabad Muradnagar
गाजियाबाद मुरादनगर में आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 14, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और चौरी-चौरा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज मुरादनगर क्षेत्र के दुहाई गांव में "आजादी का अमृत महोत्सव" का आयोजन किया गया है. जिसमें जिलाधिकारी ने बुजुर्गों के साथ संवाद स्थापित करते हुए आजादी की गाथाओं को याद किया है.

शासन के निर्देशानुसार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव' एवं चौरी-चौरा के ऐताहासिक घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह सहित गाजियाबाद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुरादनगर के दुहाई गांव में स्थित वृद्धाश्रम और सर छोटू राम छात्रावास में “बुजुर्गो की बात देश के साथ" कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में युवाओं एवं बच्चों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुये बुजुर्गों के अनुभवों एवं विचारों को सुना गया.

इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को यह आश्वस्त किया गया कि उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा देय सुविधायें मुहैया करायी जायेगी और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराया जायेगा. जिलाधिकारी द्वारा युवाओं, बच्चों को, बुजुर्गों के अनुभव एवं विचारों से शिक्षा प्राप्त करते हुये उसे आत्मसात किये जाने की अपेक्षा की गयी है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बुजुर्गों को शाल भेंट करते हुये सम्मानित भी किया गया.

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details