गाजियाबाद :आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को साइकिल यात्रा की शुरुआत की. साइकिल यात्रा गाजियाबाद के विजयनगर भीमा भाई पार्क से शुरू होकर नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पाक पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात है.
इस दौरान आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी की ओर से बहुजन साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. साइकिल यात्रा का मकसद जाति तोड़ो-समाज जोड़ो, भाईचारा बनाओ, अपना अधिकार लो और सत्ता परिवर्तन करो है. गांव-गांव जाकर लोगों को तैयार किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोग आगामी विधानसभा चुनाव में धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपने अधिकारों के लिए वोट करें.
गाजियाबाद में चंद्रशेखर आजाद की साइकिल रैली पढ़ें:केंद्रीय मंत्री V K सिंह ने वैक्सीन कैरियर वैन को दिखाई हरी झंडी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों का वोट छीनने का काम करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लाए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आजाद ने कहा देश का मुसलमान भारतीय जनता पार्टी के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है. चुनाव से पहले भाजपा माहौल बनाने का काम करती है, जिससे लोगों को बांटा जा सके. अब जनता भाजपा की ध्रुवीकरण की रणनीति को समझ चुकी है. 70 फीसदी दलित और पिछड़े जनसंख्या नियंत्रण कानून से प्रभावित होंगे.
पढ़ें:दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को हटाने की मांग पर दिल्ली सरकार को नोटिस
वहीं, 22 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आजाद ने कहा कि किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है. केवल किसान बर्बाद नहीं होगा, बल्कि देश बर्बाद होगा. हम किसानों के साथ डटकर खड़े हुए हैं.