दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबद में सवारियों से भरा ऑटो पलटा, कई यात्री जख्मी - गाजियाबाद में ऑटो पलटा

दिल्ली-एनसीआर में ऑटो चालक लगातार मनमानी करते नजर आते हैं. दिशा निर्देश के बावजूद ऑटो चालक तय सीमा से अधिक सवारी बैठाकर खुद की और सवारियों की जान खतरे में डाल देते हैं.

auto overturns in Ghaziabad
सवारियों से भरा ऑटो पलटा

By

Published : Mar 4, 2021, 12:52 PM IST

गाज़ियाबाद : एनसीआर में ऑटो चालक लगातार आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. गाजियाबाद के मसूरी इलाके में सवारियों से खचाखच भरा ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया. ऑटो पलटने से उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. ऑटो यात्री ने बताया कि ऑटो में करीब 7 सवारी बैठा रखी थी. जैसे ही ऑटो मसूरी फ्लाईओवर के पास से मोड़ने का प्रयास किया गया, वैसे ही ओवरलोड होने की वजह से ऑटो पलट गया.

सवारियों से भरा ऑटो पलटा
सवारियों की जान खतरे में डाल देतेएनसीआर में पहले भी ऑटो चालकों को कई तरह के दिशा निर्देश देते हुए अभियान चलाए जा चुके हैं. लेकिन फिर भी कई ऑटो चालक यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तय सीमा से अधिक सवारी बैठाकर ऑटो वाले खुद की और सवारियों की जान खतरे में डाल देते हैं.ट्रैफिक पुलिस का डर नहींऑटो चालकों द्वारा ओवरलोडिंग करके ऑटो चलाने के मामले से साफ पता चलता है कि ऑटो चालकों को ट्रैफिक पुलिस का भी बिल्कुल डर नहीं है. हाल ही में सरकार ने चालान की रकम भी काफी ज्यादा बढ़ा दी थी. उसके बावजूद ऑटो चालक मनमानी करने पर आमादा हैं. देखना यह होगा कि क्या ट्रैफिक पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है, या कोई कार्रवाई करती है. क्योंकि जल्द इस मनमानी को नहीं रोका गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details