दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बारिश ने खोली पोल, सड़क पर हुए बड़े गड्ढे में गिरा ऑटो

गाजियाबाद में 2 दिन की बारिश ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है. इसी बीच सड़कों पर बने बड़े गड्ढों के कारण एक ऑटो पलट गया. इसके बाद से सड़क पर लंबा जाम लग गया.

auto fell in ghaziabad due to big pit hole in road
गाजियाबाद में बारिश ने खोली पोल

By

Published : Mar 10, 2020, 6:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 2 दिन हुई बारिश की वजह से गाजियाबाद की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इन्हीं गड्ढों की वजह से राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो पलट गया. इसके बाद सुबह से यहां जाम लगा रहा.

गाजियाबाद में बारिश ने खोली पोल

बारिश ने खोली दावों की पोल

थोड़ी सी बारिश के बाद ही गाजियाबाद में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. पहले ये दावा किया गया था कि बारिश में इस बार पानी नहीं भरेगा. लेकिन जीटी रोड पर ही जलभराव हो गया. साहिबाबाद में राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए

ऑटो में भरा था माल, लगा जाम

मेट्रो स्टेशन के पास टेंपो दिल्ली की तरफ जा रहा था और उसमें माल भरा हुआ था. जैसे ही टेंपो गड्ढे के पास पहुंचा, जलभराव की वजह से टेंपो चालक को पता नहीं चला कि गड्ढा बड़ा है. बस फिर क्या था टेंपो पलट गया. इसके बाद जलभराव और रोड पर पलटे ऑटो की वजह से लंबा जाम लग गया और दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी जूझना पड़ा.

सड़क के मटेरियल को लेकर उठे सवाल

सड़क में जिस तरह का मटीरियल इस्तेमाल किया जाता है उसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. थोड़ी सी बारिश के बाद ही गड्ढे बन जाने से यह सवाल उठता है कि किस तरह का घटिया मटेरियल का इस्तेमाल इन दिनों सड़कों में किया जा रहा है. गनीमत रही कि ऑटो चालक की जान बाल-बाल बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details