दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिनदहाड़े ऑटो चालक की डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल - ऑटो चालक की डंडे से पिटाई

गाजियाबाद से ऑटो चालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घायल ऑटो चालक का इलाज चल रहा है.

घायल ऑटो चालक का इलाज चल रहा है
घायल ऑटो चालक का इलाज चल रहा है

By

Published : Oct 9, 2021, 9:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले में दिनदहाड़े ऑटो चालक की डंडे से पिटाई का वीडियो सामने आया है. ऑटो चालक को रोड पर लिटाकर डंडे से पिटाई की गई. मामला अवैध उगाही से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. घायल ऑटो चालक का इलाज चल रहा है.

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पुराने बस अड्डे का है, जहां चौराहे पर एक ऑटो चालक को डंडे से पीटा गया. पीटने वाला व्यक्ति भी आसपास का ही बताया जा रहा है. जानकारी करने पर पता चला कि ऑटो चालक से ऑटो चलाने के नाम पर गुंडा टैक्स वसूला जाता है. जब उसने गुंडा टैक्स देने से मना किया तो उसकी दबंगों ने पिटाई कर दी. हालांकि उगाही वाली बात की पुष्टि नहीं हुई है. वायरल वीडियो पुलिस के पास भी है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डंडे से ऑटो चालक को पीटा जा रहा है.

वायरल वीडियो
इसे भी पढ़ें:10 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश, बोला- कितना इनाम रखे हैं सरकार हम पर

इसे भी पढ़ें:वो तो दोस्त से फोन पर कर रहा था बात, लेकिन तंज समझकर बदमाशों ने ले ली जान

इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें पुलिस को मिल चुकी हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्थानीय गुंडे गुंडागर्दी करते हैं और हफ्ता वसूली का प्रयास करते हैं. हालांकि, पहले ऐसे गुंडों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद इस तरह का मामला सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं. देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details