नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके की एक सोसायटी में 4 साल की बच्ची से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. कोशिश करने वाला आरोपी बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है. बच्ची ने जब अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई की, जिससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आरोपी की पिटाई होते हुए देखी जा सकती है. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
'दोस्ती से उठ गया विश्वास'
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद दोस्ती का रिश्ता शर्मसार हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और बच्ची के पिता की दोस्ती काफी पुरानी है. पहले से ही आरोपी का घर में आना जाना था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि आरोपी इस तरह की हरकत कर देगा. जाहिर है इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का दोस्ती के रिश्ते से ही विश्वास उठ गया है.