नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर सर्राफा व्यापारी से लूटपाट की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूटपाट के विरोध में गोली भी चलाई, लेकिन वारदात को अंजाम देने में नाकाम साबित हुए. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक गोली सर्राफा व्यापारी के बेटे को छूती हुई निकल गई.
इस मामले में एसएसपी मुनिराज ने संबंधित चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. उनका कहना है कि पूरे इलाके में जितने भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी उनके कार्य में लापरवाही पाई गई, तो उन पर भी एक्शन किया जाएगा. एसएसपी का कहना है कि जल्द इस वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग का है. जहां पर भगवत स्वरूप बनवारी लाल ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप है. यहां पर दिनदहाड़े दो बदमाश दुकान में दाखिल हो गए. दुकानदार को लगा कोई ग्राहक आए हैं. लेकिन बदमाशों ने सुनार के बेटे विकास को ज्वेलरी निकाल कर देने को कहा. विकास ने जब मना किया तो उस पर गोली चला दी और बदमाश फरार हो गए. विकास को अस्पताल ले जाया गया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
गाजियाबाद में सर्राफा दुकान पर हमला ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: मेयर ने नवरात्रि के दौरान मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को पलटा
दो दिन पहले ही गाजियाबाद में पुलिस ने एक के बाद एक कई एनकाउंटर कर के अलग-अलग लुटेरों को पकड़ा था. लेकिन उसके बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद के नए एसएसपी मुनिराज ने कहा है कि वह अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप