दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिनदहाड़े महिला पर फेंका एसिड जैसा पदार्थ, आरोपी फरार - अपराध

महिला अपने घर के पास के स्थानीय डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा फेंकने के लिए गई थी. इस दौरान 3 बदमाश आए और उन्होंने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.

महिला पर फेंका एसिड जैसा पदार्थ

By

Published : Jun 16, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया. जिससे महिला का चेहरा और हाथ झुलस गया है. नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

महिला पर फेंका एसिड जैसा पदार्थ

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के घूकना इलाके का है. जहां पर महिला अपने घर के पास के स्थानीय डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा फेंकने के लिए गई थी. इस दौरान 3 बदमाश आए और उन्होंने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.

पुलिस कर रही है जांच
ये पदार्थ तेजाब जैसा बताया जा रहा है. महिला इसके बाद काफी ज्यादा डर गई. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का बयान लिया है.

अस्पताल में उपचार के बाद महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि महिला पर इस तरह से तेजाब फेंकने का मकसद क्या था.

मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details