नई दिल्ली/गाजियाबाद :2022 में होने वालेउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 5 सितंबर से प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत की है. इसके तहत बुधवार को गाजियाबाद के मोहन नगर स्टेट कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए.
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा संगठन की गतिविधियां जारी हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है. सभी क्षेत्रों में भाजपा का विचार पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कराने का पार्टी ने निर्णय लिया है. मौजूदा समय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल होते हैं. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाद वकीलों, अध्यापकों और अन्य प्रबुद्ध वर्ग के बुद्धिजीवी लोगों का सम्मेलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मायावती ने साधा निशाना, कहा- बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन से भाजपा की नींद उड़ी, खिसक रहा जनाधार