नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में Omicron के खतरे को देखते हुए धारा 144 को बढ़ा दिया गया है. गाजियाबाद में अब 27 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह के मुताबिक त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 को अब 27 जनवरी तक के लिए लागू कर दिया गया है. वहीं पहले से ही Omicron के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.
क्रिसमस और नए साल समेत मकर संक्रांति और लोहड़ी त्योहार आने वाले हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भी इस फैसले को लिया गया है, लेकिन मुख्य रूप से इसकी वजह Omicron बताया जा रहा है. जिसका खतरा दुनिया भर में फैल रहा है. डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. सभी अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर दिया गया है. इससे पहले अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की गई थी, जिसके बाद धारा 144 को बढ़ा दिया गया.
ये भी पढ़ें- सुपारी किलर का खुलासा, राकेश टिकैत के सहयाेगी जय मलिक की हत्या करने आया था!