नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद में बीते कुछ दिनों से सिलसिलेवार तरीके से एक ही जैसी कई वारदातें हो रही थीं. दरअसल, कुछ ई रिक्शा चालकों को लड्डू या कोल्ड ड्रिंक में नशा (intoxication in cold drinks) घोलकर पिला दिया जाता था. इसके बाद ई रिक्शा को बदमाश लूट कर ले जाते थे. मामले में मुख्य आरोपी के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है. उसके छह साथियों को मुरादाबाद और आस-पास से पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो और भी बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए.
गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस (Sihani Gate Police) ने छह बदमाशों को पकड़ा है. यह बदमाश मुख्य रूप से ई रिक्शा लूटते थे. इस गैंग का सरगना शफीक है जो फिलहाल फरार है. वह दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला है. इन छह बदमाशों में से तीन बदमाशों का ठिकाना पुलिस को यूपी के मुरादाबाद में मिला, जहां से एक दर्जन से ज्यादा ई-रिक्शा बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक, यह गैंग नए ई रिक्शा खरीदने वाले चालक को निशाना बनाता है. सवारी बन कर ये उसके रिक्शा में बैठते हैं और फिर उसे नशे का लड्डू या कोल्डड्रिंक दे देते हैं. इसके बाद जैसे ही वह बेहोश होते हैं ई रिक्शा लूट लिया जाता है. उसी रिक्शा से चेसिस नंबर मिटा कर उसे सड़कों पर चलाया जाता है, लेकिन यह सब मुरादाबाद में होता था.
गाजियाबाद: ई रिक्शा चालकों के लिए राहत की खबर, नशे की कोल्ड ड्रिंक और लड्डू देने वाले गिरफ्तार - गाजियाबाद की ताजा खबर
गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशे की कोल्ड ड्रिंक और लड्डू (cold drinks and laddoos) देने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
![गाजियाबाद: ई रिक्शा चालकों के लिए राहत की खबर, नशे की कोल्ड ड्रिंक और लड्डू देने वाले गिरफ्तार पुलिस की गिरफ्त में गैंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16031790-475-16031790-1659779117448.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में गैंग
कोल्ड ड्रिंक और लड्डू देने वाले गिरफ्तार