दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को नहीं मिल रहे आवेदक - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है. गाजियाबाद जनपद को साल 2019-20 के लिए 351 जोड़ों के विवाह कराने का लक्ष्य रखा है.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को नहीं मिल रहे आवेदक

By

Published : Nov 7, 2019, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लक्ष्य पूरा करने में जनपद के अधिकारियों का पसीना छूट रहा है. 7 नवंबर तक हर हाल में 351 जोड़ों का पंजीकरण करना है. दरअसल डासना, पतला और निवाड़ी में आवेदक नहीं मिल रहे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गाजियाबाद जनपद को साल 2019-20 के लिए 351 जोड़ों के विवाह कराने का लक्ष्य रखा है. 14 नवंबर को जनपद में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा लेकिन अभी तक केवल 108 जोड़ों का ही पंजीकरण हुआ है.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

88 जोड़ों का रखा लक्ष्य
नगर निगम ने क्षेत्र में 88 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अभी तक इसमें केवल 12 जोड़ों का पंजीकरण हुआ है, जबकि विकासखंड रजापुर में 27 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 20 जोड़ों का पंजीकरण हुआ है जोकि जनपद में सबसे अधिक है. किसी भी क्षेत्र में आंकड़ा 20 की संख्या को पार नहीं कर सका है.

इन पंचायतों में खाता नहीं खुला
नगर पंचायत पतला और नगर पंचायत निवाड़ी में अभी तक खाता भी नहीं खुला है, जबकि नगर पंचायत डासना में एक और नगर पंचायत फरीदनगर में सामूहिक विवाह के लिए 3 जोड़ों का पंजीकरण हुआ है.

बजट को लेकर अधिकारी ने दिया आदेश
गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने संबंधित अधिकारियों को हर हाल में 7 नवंबर तक लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह के लिए आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं ताकि शासन से बजट रिलीज कराया जा सके.

अधिकारी कर रहे हैं प्रचार-प्रचार
निर्धारित आंकड़े को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रदेश सरकार की योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, ताकि 7 नवंबर से पहले निर्धारित आंकड़े को पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details