दिल्ली

delhi

मुरादनगर: लाउडस्पीकर की मदद से वीकेंड लॉकडाउन का पालन करने की अपील

By

Published : Apr 24, 2021, 11:04 PM IST

मुरादनगर में वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा हुआ है. लोगों से लाउडस्पीकर के जरिए घरों में रहने की अपील की जा रही है.

appeal-to-follow-weekend-lockdown-in-muradnagar
लाउडस्पीकर की मदद से वीकेंड लॉकडाउन का पालन करने की अपील

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा हुआ है. लोगों से लाउडस्पीकर के जरिए घरों में रहने की अपील की जा रही है. योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार,रविवार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके मद्देनजर प्रदेश में आज से पहला वीकेंड लॉकडाउन लागू हो रहा है.

इसका पालन कराने के लिए गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसीलिए सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी क्षेत्रों में सख्ती से वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराया जाए. इस दौरान कहीं भी कोई भी प्रतिष्ठान या बाजार खुला ना मिले.

औद्योगिक गतिविधियां रहेंगी चालू

हालांकि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि औद्योगिक गतिविधियां और फैक्ट्रियां चालू रहेगी. इस दौरान कोई भी कर्मचारी अपने काम पर जा रहा है तो उसको ना रोका जाए.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

इसी कड़ी में वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मुरादनगर पुलिस सड़कों पर उतरी हुई है और खुद थानाध्यक्ष अमित कुमार लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अनावश्यक रूप से सड़कों पर बाहर ना निकलने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details