गाजियाबाद:कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की बात कही जा रही है. वहीं देशभर में 21 जुलाई यानी बुधवार को ईद-उल-अजहा (Eid-Ul-Azha) का त्योहार मनाया जाएगा. कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए शहर इमाम मुफ्ती जमीर बेग कासमी ने ईद-उल-अजहा के त्योहार को सादगी से मनाने की अपील की है.
शहर इमाम ने कहा ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करते हुए ध्यान रखा जाए कि भीड़ इकट्ठी ना हो और कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो. शहर इमाम ने अपील करते हुए कहा प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई संख्या में ही लोग मस्जिदों में नमाज अदा करें. घरों पर भी ईद की नमाज अदा की जा सकती है. कोविड-19 से बचने के लिए घरों पर नमाज अदा करें.
ये भी पढ़ेंः- देशभर में 21 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, शाबान बुखारी ने किया एलान