नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :योगी सरकार ने दोबारा कमान संभालते ही एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक्टिव कर दिया है. नवरात्र के पहले दिन से एंटी रोमियो स्क्वॉड की सड़कों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वापसी हो गई है.
पुलिस अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड हर तरह से महिलाओं, युवतियों और बच्चियों की सुरक्षा के लिए एक्शन मोड में है. इसलिए मनचलों की अब खैर नहीं है.
ग़ाज़ियाबाद : नवरात्र शुरू होते ही सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड, मनचलों की अब खैर नहीं
नवरात्र के पहले दिन शुरू हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड की महिला पुलिसकर्मी जगह-जगह जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं. उनको एंटी रोमियो स्क्वॉड से संबंधित हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दे रही हैं. इसके अलावा मनचलों पर भी नजर रखी जा रही है. स्कूल-कॉलेज या दुकान, मॉल के बाहर खड़ी महिलाओं-युवतियों के आसपास कोई आ रहा है तो उस पर पैनी नजर रखी जा रही है.
ग़ाज़ियाबाद : नवरात्र शुरू होते ही सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड, मनचलों की अब खैर नहीं
उत्तर प्रदेश में जब पहली बार योगी सरकार बनी थी, तब एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया था. लेकिन थोड़े समय बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड निष्क्रिय हो गया था. जिसके बाद सवाल भी उठने लगे थे. योगी सरकार दोबारा बनने के बाद इसे फिर से सक्रिय कर दिया गया है.
ग़ाज़ियाबाद : नवरात्र शुरू होते ही सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड, मनचलों की अब खैर नहीं इसे भी पढ़ें: ग़ाज़ियाबादमें हाइवे पर युवकों का उत्पात, कार की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके
ग़ाज़ियाबाद : नवरात्र शुरू होते ही सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड, मनचलों की अब खैर नहीं एनसीआर में बढ़ता हुआ महिलाओं के खिलाफ अपराध पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का सबब है. अधिकारियों का मानना है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद अहम साबित होगा.