नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में लोग जहां आए दिन बंदर और कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. जिसकी वजह से उनका जीना दूभर हो रहा है. हर रोज बंदर किसी न किसी को काटकर अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मोदीनगर के सरकारी अस्पताल में बंदर और कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते गरीब लोगों को इंजेक्शन का खर्च खुद ही उठाना पड़ रहा है.
बदंरों का आतंक! मोदीनगर के सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है एंटी-रैबीज इंजेक्शन
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी. रास्ते में उसको बंदर ने काट लिया था. इसके बाद वो सरकारी अस्पताल पहुंची, तो वहां पर बोला गया है कि जानवर के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
सरकारी अस्पताल
छात्रा को बंदर ने काटा
मोदीनगर के सिकरी खुर्द की रहने वाली रांची ने बताया कि वो बस स्टैंड के पास से कोचिंग से आ रहे थी. जहां पर बहुत सारे बंदर थे. जिनमें से एक बंदर ने उनको काट लिया है. इसके बाद में वो गोविंदपुरी में स्थित सरकारी अस्पताल में आई हैं. जहां पर उनको बोला गया है कि जानवर के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन फिलहाल उपलब्ध नहीं है.