दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के लोनी इलाके में मिली एक और महिला की लाश - Ghaziabad Crime

गाजियाबाद के लोनी में एक महिला की लाश मिली है, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. महिला की पहचान इलाके की रहने वाली निवासी के रूप में हुई है.

another woman dead body found in loni ghaziabad
गाजियाबाद महिला की लाश

By

Published : Jul 16, 2020, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी बॉर्डर इलाके में एक और महिला का शव आज सुबह लावारिस हालत में मिला है. महिला की पहचान इलाके की रहने वाली निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से पति से नाराज होकर निकली थी और आज उसकी लाश सेवाधाम पुलिस चौकी के पास मिली है.

लाश मिलने के बाद लोनी इलाके में दहशत

महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. बीते महीनों में भी लोनी इलाके में एक महिला और एक युवती की लाश मिली थी. उन दोनों मामलों में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है.

महिलाओं का हत्यारा कौन?

बीते दिनों सामने आया था कि लोनी के मंडोला में एक युवती की जलती हुई लाश मिली है. उसके थोड़ी देर बाद सामने आया कि एक और महिला की लाश मंडोला के पास मिली है. अब तीसरी लाश इस महिला के सामने आई. जिसकी पहचान हो चुकी है.

महिला के शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि महिला की मौत कैसे हुई. सवाल यह है कि इस तरह से महिलाओं और युवतियों की लाशें मिलने के पीछे किसका हाथ है.

पुलिस कर रही जांच

अब तक सामने आए सभी मामलों में पुलिस जांच का दावा कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भी दावा कर रही है. कुछ समय में जिस तरह से यह वारदातें अलग-अलग जगह से सामने आ रही हैं, वह किसी बड़े क्राइम की तरफ इशारा करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details