दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत - गलतान सिंह की मौत

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की आज मौत हो गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मोजियाबाद नंगल गांव के रहने वाले 55 वर्षीय गलतान सिंह की आज आंदोलन स्थल पर मृत्यु हो गई.

farmer Ghalan Singh died in on Ghazipur border due to farmers protest
किसान की मौत

By

Published : Jan 1, 2021, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. ठंड और कोहरे के बीच किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसानों की आज मौत हो गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मोजियाबाद नंगल गांव के रहने वाले 55 वर्षीय गलतान सिंह की आज आंदोलन स्थल पर मृत्यु हो गई.

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत

गलतान सिंह को श्रद्धांजलि

गलतान सिंह करीब 18 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल थे. भारतीय किसान यूनियन के तमाम नेताओं समेत किसानों ने गलतान सिंह को श्रद्धांजलि दी. उनके परिवार वालों की इच्छा थी कि गलतान सिंह का अंतिम संस्कार गांव में हो. श्रंद्धाजलि देने के बाद परिवार वाले उनका शव एंबुलेंस में रख गांव ले गए हैं. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि गलतान सिंह की कुर्बानी को देश का किसान हमेशा याद रखेगा. किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को केंद्र सरकार आर्थिक सहायता और शहीद का दर्जा देना चाहिए.



ABOUT THE AUTHOR

...view details