नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद में एक और मासूम बच्चे को कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. इससे पहले चार्म्स कैसल सोसाइटी की एक लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब ऐसा ही मामला गाजियाबाद के बजरिया चौकी क्षेत्र में सामने आ गया है, जिसमें कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. इस बार भी कुत्ता पालतू था और वह लेब्रा डॉग बताया जा रहा है. Another child bitten by a dog in Ghaziabad
जानकारी के मुताबिक, बच्चा ट्यूशन पढ़कर लौटा था कि एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे उसके कान और हाथ पर चोट लगी है. उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है. बच्चा सातवीं क्लास का छात्र है. गली में ही एक व्यक्ति ने कुत्ता पाला है, जिस कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. मामले में पुलिस को दी शिकायत दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है.
गाजियाबाद में एक और मासूम बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा, एक हफ्ते में तीसरा मामला - Another child bitten by a dog in Ghaziabad
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी की लिफ्ट में एक कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद गाजियाबाद के ही बजरिया चौकी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक पालतू कुत्ते ने ट्यूशन पढ़कर लौट रहे एक बच्चे को काट लिया. Another child bitten by a dog in Ghaziabad
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, महिला ने नहीं की मदद, Video वायरल
पालतू कुत्तों को पालने के कुछ नियम होते हैं, जिनको नहीं माना जा रहा है. इसी वजह से इस तरह के हमले हो रहे हैं. यह बेहद चौंकाने वाला है. जिन इलाकों में पालतू कुत्ते हैं, उन इलाकों के लोग अब काफी डरने लगे हैं. वहीं नगर निगम ने भी कहा है कि कुत्ते को पालने के लिए दस्तावेज और लाइसेंस बनवाना जरूरी है, लेकिन कई लोग बिना लाइसेंस के कुत्ते पाल रहे हैं और मानकों को ध्यान में नहीं रख रहे हैं, जिसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं.