नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बढ़ती हुई जनसंख्या के मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता की. राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से कहा बढ़ती हुई जनसंख्या देश में सबसी बड़ी समस्या है. बढ़ती हुई आबादी देश के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर रही है. आबादी लगातार बढ़ रही है लेकिन संसाधन सीमित हैं. बढ़ती जनसंख्या को लेकर देशवासी जल्द जागरूक नहीं हुए तो आने वाला समय काफी भयानक हो सकता है.
6 अगस्त को राज्यसभा में उठाएंगे बढ़ती जनसंख्या का मुद्दा: अनिल अग्रवाल
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बढ़ती हुई जनसंख्या के मुद्दे पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि 6 अगस्त को राज्यसभा में वह बढ़ती हुई जनसंख्या का मुद्दा उठाएंगे.
अनिल अग्रवाल ने कहा बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति लोग जागरूक भी हो रहे हैं और टू चाइल्ड पॉलिसी अपना रहे हैं लेकिन समाज का एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिनकी संसाधनों का अभाव होने के चलते भी बच्चों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. जिन परिवारों में महिलाएं शिक्षित हैं वहां टू चाइल्ड पॉलिसी अपनाई जा रही है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा लंबे समय से लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति जागरूक कर टू चाइल्ड पॉलिसी अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रैलियों, सेमिनार आदि कर लोगों को जनसंख्या के प्रति जागरूक किया गया है. फाउंडेशन द्वारा लोगों को टू चाइल्ड पॉलिसी का महत्व और फायदे बताए जा रहे हैं. एक बड़े तबके ने फाउंडेशन के सुझाव के बाद टू चाइल्ड पॉलिसी को अपनाना भी शुरू कर दिया है.