नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में कुछ दबंग लड़कों ने कैब चालक की जमकर पिटाई की. मौके पर एकत्रित भीड़ ने जब कैब चालक को आरोपियों से बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई. मामला साहिबाबाद के श्याम पार्क इलाके का है. कैब का शीशा भी तोड़ दिया गया. मामले से जुड़ा लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
हॉर्न बजाने को लेकर नाराजगी
बताया जा रहा है कि कैब चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हॉर्न बजाया था. लेकिन दबंग लड़कों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने कैब चालक से कहासुनी शुरू कर दी. कैब चालक ने जब जवाब दिया तो उसकी पिटाई कर दी गई. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कैब चालक को बचाने के लिए जब एक बुजुर्ग आते हैं तो दबंग युवक बुजुर्ग को भी पीछे हटने को कह देते हैं.
हॉर्न बजने से नाराज युवकों ने कैब चालक की कर दी धुनाई, वीडियो वायरल ये भी पढ़ें :पुरानी रंजिश: जहांगीरपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
वीडियो में लोगों की भीड़ दिख रही है. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि एक महिला भी कैब चालक को थप्पड़ मार रही है. वीडियो छत से बनाया गया है. लोगों को वीडियो बनाने से भी मना किया जा रहा था. लेकिन फिर भी पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है. वहीं साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. कैब ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है.