दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

व्यापारी की लाश नहीं मिलने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - नंद ग्राम

नंद ग्राम इलाके के रहने वाले संजय सैनी संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे. इसके बाद पता चला कि उनका शव हिंडन नदी में बहा दिया गया है. मामले में इलाके के ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लेकिन अब तक मृतक का शव नहीं मिल पाया.

Angry villagers due to not finding the body of Ghaziabad businessman
गाजियाबाद में गस्साए ग्रामीण

By

Published : Feb 19, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः 7 फरवरी से गुमशुदा हुए व्यापारी का शव नहीं मिलने पर लोगों का गुस्सा बढ़ गया. लोगों ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया और रोड जाम कर दिया. फिलहाल सभी को समझा-बुझाकर सड़क से हटा दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाने के बावजूद शव नहीं मिलने से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं.

गाजियाबाद में गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंद ग्राम इलाके के रहने वाले संजय सैनी संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे. इसके बाद पता चला कि उनका शव हिंडन नदी में बहा दिया गया है. मामले में इलाके के ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लेकिन अब तक मृतक का शव नहीं मिल पाया.


एनडीआरएफ भी तलाश रही शव

बताया गया कि संजय सैनी का शव एनडीआरएफ भी तलाश रही है, हिंडन नदी के अलावा आसपास के जिलों में भी नदी के बहाव तक टीमें लगी हुई हैं. परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द संजय का शव तलाश लिया जाएगा. इसके बाद लोगों ने जाम खोला.



ABOUT THE AUTHOR

...view details