दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बच्चे की बरामदगी के लिए घेर लिया थाना, तीन दिन से लापता है बच्चा - परिजनों ने किया थाने का घेराव

गाजियाबाद में तीन दिन से लापता बच्चे का अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है, जिससे गुस्साये परिजनों ने थाने का घेराव किया.

missing child
missing child

By

Published : Dec 1, 2021, 6:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :तीन दिन से लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चा ट्यूशन पढ़ने गया था और घर वापस लौट कर नहीं आया. मामले में राजनीति भी गरमाने लगी है. गुस्साए परिजनों ने आज थाने का घेराव किया. इस दौरान स्थानीय पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंच गए. बच्चा कहां है इस बात की जानकारी अब तक पुलिस नहीं जुटा पाई है, जिससे मामला तूल पकड़ रहा है.

दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां का रहने वाला तुषार तीन दिन पहले ट्यूशन पढ़ने गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब नहीं मिला तो पुलिस थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

लापता बच्चे के परिजनों ने किया थाने का घेराव

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने वाले इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को किया बर्खास्त

वहीं परिजनों को बच्चे के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. उनका कहना है कि बच्चा कभी भी ट्यूशन के बाद कहीं नहीं जाता था. वह सीधे घर लौटकर आता था. तुषार के माता-पिता काफी परेशान हैं. पुलिस की लापरवाही से नाराज परिजनों ने मोदीनगर थाने का घेराव किया, जिसमें स्थानीय पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चे की तलाश तेजी से की जा रही है. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हैं लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कब तक बच्चे की तलाश पूरी कर पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details