दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

थाने के सामने बीजेपी उम्मीदवार को लेकर हाथापाई, कई घायल - People of Purvanchal Samaj

साहिबाबाद के बीजेपी कैंडिडेट सुनील शर्मा का पूर्वांचल समाज विरोध कर रहा है. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान इंदिरापुरम थाने के पास पूर्वांचल समाज और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान कुछ पूर्वांचल समाज के लोगों को हिरासत में लिया गया है. कुछ लोगों के चोटिल होने की भी खबर है.

सुनील शर्मा का पूर्वांचल समाज विरोध कर रहा
सुनील शर्मा का पूर्वांचल समाज विरोध कर रहा

By

Published : Jan 16, 2022, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जैसे ही कल खबर आई कि बीजेपी ने साहिबाबाद विधानसभा से मौजूदा विधायक सुनील शर्मा को टिकट दे दिया है, वैसे ही पूर्वांचल समाज के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. रविवार को वसुंधरा में सुनील शर्मा के खिलाफ लोग प्रदर्शन करने लगे. इसी प्रदर्शन के दौरान पूर्वांचल समाज के लोग जोर-जोर से नारेबाजी करने लग गए. भीड़ भी काफी ज्यादा एकत्रित हो गई.

घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. लोगों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक शुरू हो गई. देखते-देखते नोकझोंक हाथापाई में बदल गई. पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया. इस दौरान हालात बेकाबू होते हुए दिखाई.

सुनील शर्मा का पूर्वांचल समाज विरोध कर रहा है.

प्रदर्शन कर रहे पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा कि साहिबाबाद में 90 फीसदी प्रवासी लोग रहते हैं. पूर्वांचल समाज के लोग चाहते थे कि पूर्वांचल समाज के सच्चिदानंद राय को टिकट दिया जाए, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर इसका विरोध करने के लिए थाने के पास पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में IED बम मिलने के बाद दिल्ली NCR में बढ़ाई सुरक्षा

पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा कि पूर्वांचल की आवाज बुलंद करने के लिए पूर्वांचल का विधायक चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक सुनील शर्मा उनकी बात नहीं सुनते हैं. पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. वहीं, अगर बात करें तो प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगो को मामूली चोटें लगी हैं. एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details