दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 14 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत; परिजनों ने एसडीएम की गाड़ी पर किया पथराव - मुरादनगर में एसडीएम की गाड़ी में पथराव

गाजियाबाद के मुरादनगर में एक 14 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत से गुस्साए परिजनों ने एसडीएम की गाड़ी में पथराव कर दिया. जिसमें एसडीएम को मामूली चोटें आई हैं और गाड़ी की शीशे भी टूट गये हैं.

angry-family-members-pelted-stones-at-sdm-car-over-suspicious-death-of-14-year-old-girl-in-ghaziabad
एसडीएम की गाड़ी पर किया पथराव

By

Published : Oct 11, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में एसडीएम की गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसमें एसडीएम मामूली रूप से घायल हो गए. मामला 14 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत का है. परिवार ने आरोप लगाया कि बच्ची को बुखार होने पर अस्पताल लाया गया था, जहां अस्पताल में लापरवाही की इसके चलते बच्चे की मौत हो गई है. गुस्साए परिजनों ने हाईवे के पास जाम लगा दिया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोप है कि परिजनों ने पथराव कर दिया, जिसमें एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं एसडीएम के पैर में पत्थर लगा है.


14 साल की हिमांशु को मोदीनगर के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि शाम होने तक बच्ची का बुखार काफी ज्यादा बढ़ रहा था लेकिन अस्पताल में लापरवाही की गई. जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई. गुस्से में आए परिजन रोड पर एकत्रित हो गए और मोदीनगर में नेशनल हाईवे 58 के पास जाम लगा दिया. पास से एसडीएम आदित्य प्रजापति की गाड़ी गुजर रही थी. एसडीएम ने मौके पर उतर कर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने तहरीर देने से भी मना कर दिया और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में एसडीएम आदित्य प्रजापति की गाड़ी के शीशे टूट गए. वहीं एसडीएम के पैर में भी पत्थर लगा. वहीं कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी पत्थर लगा हालांकि काफी मान मनोवल के बाद लोगों को समझाया गया और जाम खुल पाया.

एसडीएम की गाड़ी पर पथराव
एसडीएम आदित्य प्रजापति के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की गई है. जिन्होंने आरोपों से इनकार किया है. हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ भी मामले में कार्रवाई हो सकती है. एसडीएम की क्षतिग्रस्त गाड़ी को मौके से हटा दिया गया है. एसडीएम को भी प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. एसडीएम आदित्य प्रजापति का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद मामले में आगे की ठोस कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details