नई दिल्ली/गाजियाबाद: 4 जिलों को छोड़कर यूपी सोमवार से कोरोना कर्फ्यू फ्री हो गया है. तमाम दुकानों के साथ ही धार्मिक स्थल भी खुलने शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर के द्वार भी भक्तों के लिए 8 जून से खोल दिये जाएंगे, लेकिन मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ शर्त रखे गए हैं.
दूधेश्वरनाथ मंदिर में वही श्रद्धालु प्रवेश कर पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन ले ली है. अगर किसी भक्त ने वैक्सीन की डोज नहीं ली है तो ऐसी स्थिति में उन्हें 72 घंटे के भीतर का आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट (RT-PCR Negative Report) दिखानी होगी.