दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'एहसास' हुनर और कला का! महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी मुहिम...

एहसास संस्था की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है. जिसमें महिलाएं अपने हाथ से सामान बना रही है.

हस्तनिर्मित वस्तु, etv bharat

By

Published : Oct 5, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 12:28 PM IST

नई दिल्ली:महिलाओं के उत्थान को लेकर बनी मोदीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति मोदीनगर ने अपने स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत तैयार सामान की बिक्री शुरू कर दी है.

एहसास संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कर रही है काम

महिलाओं को दिया जा रहा रोजगार
इस संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर का कहना है कि एहसास संस्था अपने स्वरोजगार योजना के तहत महिलाओं को उनकी काबिलियत के आधार पर काम दिया जा रहा है. जैसे आचार, पापड़, चिप्स, मुरब्बा, चटनी, जवें, फूलों की माला बनाने का काम.

कपड़ों के थैले बनवाए जा रहे

जब से पॉलीथिन बैन हुई है, तब से एहसास संस्था कपड़ों के थैले कम लागत में उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. इन सब के अलावा आने वाले करवाचौथ पर सुहागनों के लिए करवाचौथ की थाली तैयार कराई जा रही है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है

अनुप्रीत कौर के अनुसार उनका उद्देश्य मोदीनगर में रह रही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना है. जिससे कि उन महिलाओं के परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधर सके. एहसास संस्था ने पहले नवरात्रि से यह सामान गोविन्दपुरी दफ्तर बिक्री के लिए लगा रखा है.

टीम काम करने के लिए हमेशा तैयार

इन सभी कार्यों में अनुप्रीत कौर के साथ उनकी टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहता है. संस्था इस प्रकार की योजनाओं पर कार्य करने के लिए तैयार रहती है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details