दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मुरादनगर में 1551 दीपक जलाकर मनाई गई अंबेडकर जयंती - दिल्ली में लॉकडाउन

जयंती के मौके पर गली को सजाने वाले सचिन कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती को मनाने के लिए उन्होंने गलियों में 1551 दीपक लगाएं, इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के सभी नियमों का पालन भी किया इस आयोजन को करने में 10 से 15 लोगों को लगाया गया था.

Ambedkar Jayanti was celebrated by lighting 1551 lamps in Muradnagar ghaziabad
अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 15, 2020, 10:40 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे की गलियों में 1551 दीपक चलाकर भव्य तरीके से डॉ भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती मनाई गई. बड़े ही शानदार तरीके से दीपक को रंगोली के साथ सजाया गया था.

मुरादनगर में मनाई गई अंबेडकर जयंती


गलियों और घरों की छत पर लगाएं 1551 दीपक


जयंती के मौके पर गली को सजाने वाले सचिन कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती को मनाने के लिए उन्होंने गलियों में 1551 दीपक लगाएं, इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के सभी नियमों का पालन भी किया इस आयोजन को करने में 10 से 15 लोगों को लगाया गया था.


लाॅकडाउन का रखा विशेष ध्यान


नगरपालिका परिषद मुरादनगर से पूर्व और स्थानीय निवासी रोहताश जाटव ने बताया की बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दीपक का महत्व इतना है कि जैसे अंधियारे से उजाला करने के लिए दीपक का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे ही हम अपने अंधकारमय जीवन से अंधेरे को चीरते हुए उजाले की ओर जाएं और अपने जीवन में ज्ञान रूपी दीपक जलाएं, जिससे हमारा जीवन बेहतरीन बन सके.

इसके साथ ही स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह लोग गत वर्षों से बड़े ही धूमधाम से बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को सड़कों पर निकालकर और मुरादनगर में मौजूद बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में मनाया करते थे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लाॅकडाउन को देखते हुए, इन्होंने 1551 दीपक जलाकर गली में ही जयंती मनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details