नई दिल्ली/गाजियाबादः सूर्यग्रहण के दौरान गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के आवास का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यह नजारा पुलिस ने कैमरे में भी कैद किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी के आवास पर लगे पेड़ की पत्तियों के बीच से सूर्यग्रहण के दौरान जो किरणें फर्श पर पड़ रही थी, उन्हें पुलिस ने शानदार तरीके से कैमरे में कैद किया है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शेयर किया वीडियो खुद एसएसपी ने किया शेयर
फर्श पर पड़ने वाली ये किरणें पानी की बुलबुलों की तरह दिखाई दे रही थी और एक अलग तरह का नजारा बना रही थी. इस तरह का नजारा पहले कभी नहीं देखा गया. एसएसपी आवास पर जब पुलिस ने यह वीडियो बनाया, तो उसे खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जाहिर है सूर्य ग्रहण के दौरान उनके आवास पर दिखा ये नजारा काफी शानदार है.
इस नजारे को देखकर गाजियाबाद पुलिस भी काफी हैरान हुई. पहली नजर देखने पर नजारा रहस्यों से भरा हुआ दिखाई देता है. लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि सूर्य की किरणों ने पेड़ की पत्तियों के बीच, सूर्य ग्रहण के दौरान एक अलग उत्पत्ति की है. जिसका प्रतिबिंब बेहद अद्भुत और अकल्पनीय है.