दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क न लगाने के अजब-गजब बहाने, सख्ती का कोई असर नहीं - गाजियाबाद में मास्क न लगाने के अजब-गजब बहाने

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद एनसीआर में कुछ लोग ऐसे हैं, जो लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. मोहन नगर इलाके में हमें ऐसे ही कई गैर जिम्मेदार लोग नजर आए, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे मास्क न लगाने का कारण पूछा तो अजब-गजब बहाने बनाने लगे.

amazing-excuses-not-to-apply-masks-in-ghaziabad
मास्क न लगाने के अजब-गजब बहाने

By

Published : Apr 5, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद एनसीआर में कुछ लोग ऐसे हैं, जो लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. ये लोग अभी भी मास्क नहीं लगा रहे हैं. कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वाले ऐसे लोगों पर रविवार को जिलाधिकारी ने चालान की कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं. लेकिन इन्हें किसी का डर नहीं है. मोहन नगर इलाके में हमें ऐसे ही कई गैर जिम्मेदार लोग नजर आए, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. लेकिन जब ये गैर जिम्मेदार लोग कैमरे में कैद हुए तो बहाने बनाने लगे. किसी ने बताया कि मास्क घर भूल आया तो किसी ने कहा कि लगाना भूल गया था. कई तो ऐसे मिले, जिनकी जेब में ही मास्क कर रखा हुआ था, लेकिन कहने लगे कि गर्मी लगती है. इसलिए मास्क नहीं लगाया.

मास्क न लगाने के अजब-गजब बहाने
ये खबर जरूरी है- कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण


20 से 30 फीसदी लोग अभी भी नहीं मान रहे

गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी ने कई अन्य सख्त दिशा निर्देश दिए थे. जिनमें यह भी बताया था कि कौन से इलाके ज्यादा संवेदनशील हैं. कोरोना के लिहाज से हर मुमकिन नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लेकिन अभी भी 20 से 30 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं, जो प्रशासन की हर कोशिश पर बट्टा लगाने पर आमादा हैं. वहीं प्रशासन और पुलिस अधिकारी ने भी साफ कर दिया है कि नहीं मानने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में टोकन व्यवस्था

कोरोना के चलते रेस्टोरेंट्स, मॉल आदि के अलावा पार्क में भी टोकन की व्यवस्था शुरू करने की बात कल जिलाधिकारी ने कही थी. एक बार में किसी भी प्रतिष्ठान में उतने ही लोग प्रवेश कर पाएंगे, जितनी उसकी क्षमता हो. क्षमता से अधिक लोगों को टोकन जारी किया जाएगा और पहले से मौजूद लोगों के बाहर निकलने के बाद टोकन के हिसाब से बाहर खड़े लोगों की एंट्री होगी. इससे यह साफ है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रतिष्ठानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को स्मार्ट और सख्त तरीके से मनवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details