दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर से सपा-रालोद गठबंधन से अमरजीत सिंह बिडडी या अजय प्रमुख हो सकते हैं प्रत्याशी

राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में मुरादनगर विधानसभा के अध्यक्ष अरुण शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष असलम सोनी की नियुक्ति के दौरान जिलाध्यक्ष तेजपाल चौधरी ने बातों ही बातों में मुरादनगर विधानसभा से सपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशियों की ओर भी इशारा कर दिया है.

मुरादनगर
मुरादनगर

By

Published : Jan 3, 2022, 5:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में सपा और राष्ट्रीय लोक दल की गठबंधन से रालोद की तीन विधानसभा सीट पक्की मानी जा रही हैं. जिन पर प्रत्याशियों को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर विधानसभा से जिलाध्यक्ष ने संभावित प्रत्याशियों की ओर इशारा किया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोक दल के नेता सपा और लोकदल के गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जनपद गाजियाबाद में भी राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. शहर से लेकर गांव तक राष्ट्रीय लोक दल में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में मुरादनगर विधानसभा के अध्यक्ष अरुण शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष असलम सोनी की नियुक्ति के दौरान जिलाध्यक्ष तेजपाल चौधरी ने बातों ही बातों में मुरादनगर विधानसभा से सपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशियों की ओर भी इशारा कर दिया है.

मुरादनगर में सपा-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी की ओर इशारा

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में चेयर पर्सन रंजीता धामा और पूर्व MLA मदन भैया के बीच की बातचीत वायरल




राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष तेजपाल चौधरी ने मंच पर मौजूद पदाधिकारियों के स्वागत के दौरान उनके बराबर में बैठे मोदीनगर गन्ना विकास समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी और अजय प्रमुख को मुरादनगर विधानसभा का संभावित प्रत्याशी बताया है. इस दौरान जिलाध्यक्ष तेजपाल चौधरी का कहना है कि मुरादनगर विधानसभा से रालोद को सीट बड़ी मुश्किल से मिली है. ऐसे में सभी साथी पार्टी के हाथों को मजबूत करें. क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी किसी एक जाति के नहीं बल्कि सर्व समाज की पार्टी है. जिलाध्यक्ष का कहना है कि शहर और गांव एक दूसरे का पूरक है. ऐसे में किसान और मजदूर मिलकर गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेंगे.

गन्ना विकास समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिडडी का कहना है कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी में मेहनत करेंगे और भाजपा को मुरादनगर विधानसभा, जिले और प्रदेश से हटाने का काम करेंगे. इस कार्यक्रम में रालोद के पदाधिकारियों के साथ मुख्य रूप से कुलदीप चौधरी, सतपाल चौधरी, नीरज चौधरी, सोनू यादव, सुरेश सैनी, नरेश शर्मा, अवकाश कात्यान, राहुल त्यागी, सरफराज खान, आकाश, मुन्ना खान, अनुज कुमार, अनिल कुमार, प्रवीण शर्मा, अंकित शर्मा, राजन शर्मा, निशांत त्यागी, महेंद्र यादव काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details