नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के ESI हॉस्पिटल की महिला मेडिकल ऑफिसर डॉ. शकुंतला कुरील पर गंभीर आरोप लगा है. उन पर आरोप है कि दवाओं का बिल पास करने के लिए मरीज से कई हजार रुपये लिए और रुपये लेने के बाद मरीज का काम नहीं किया.
गाजियाबाद: ESI हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर पर लगा पैसे लेने का आरोप - गाजियाबाद
ESI हॉस्पिटल की महिला मेडिकल ऑफिसर डॉ. शकुंतला कुरील पर आरोप लगा है कि दवाओं का बिल पास करने के लिए मरीज से कई हजार रुपये लिए और रुपये लेने के बाद मरीज का काम नहीं किया.
'शाम को नहीं मिलती हैं डॉक्टर साहिबा'
अब मरीज अपने काम के लिए सुबह शाम चक्कर काट रहा है. लेकिन, डॉ. शकुंतला कुरील से मुलाकात नहीं हो पा रही है. पीड़ित मरीज का कहना है कि जब भी वह हॉस्पिटल जाता है. तो वहां पर डॉक्टर नहीं सिर्फ स्टाफ के लोग ही मिलते हैं.
नहीं हुई ठोस कार्रवाई
पीड़ित की माने तो सुबह नौ बजे तक भी डॉ. शकुंतला नहीं आती हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ड्यूटी पर ना आने की बात पर कुछ लोगों ने ESI के डायरेक्टर को शिकायत की थी.
जिस पर संज्ञान लेते हुए डायरेक्टर ने गाजियाबाद CMO से दो दिन पहले जांच कराई थी. CMO की जांच के बाद पता चला कि डॉ. शकुंतला कुरील शाम को आती ही नहीं हैं. लेकिन किसी ठोस कार्रवाई की वजह से डॉक्टर का पुराना रवैया बना हुआ है.