दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका न लगाने का आरोप - गाजियाबाद के मुरादनगर में कोरोना संकट

मुरादनगर के कनौजा गांव निवासी एडवोकेट सुमित त्यागी का आरोप है कि मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद टीका नहीं लगाया गया है, लेकिन बाहरी लोगों को बिना नंबर के टीका लगाया जा रहा है.

Accused of not vaccinating
एडवोकेट सुमित त्यागी

By

Published : May 12, 2021, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाने का काम सोमवार से चल रहा है. ऐसे में कोरोना का टीका लगवाने के लिए मुरादनगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिनको घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का आरोप है कि घंटों लाइन में लगने के बाद और टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद उनको कोरोना का टीका नहीं लगाया गया है.

रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद कोरोना का टीका ना लगाने का आरोप
मुरादनगर के कनौजा गांव निवासी एडवोकेट सुमित त्यागी का आरोप है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अपना स्लाट बुक किया था, जिसमें उनको 11 मई दोपहर 12 से 1 बजे तक का समय मिला था, जिसको लेकर वह मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अपने रजिस्ट्रेशन का स्क्रीनशॉट डॉक्टरों को दिखाया, तो डॉक्टरों ने उनका रजिस्ट्रेशन न होने का हवाला देते हुए उनको वैक्सीन लगाने से मना कर दिया.



ये भी पढ़ें:-मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 महीने से नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन



बाहरी लोगों को बिना नंबर के लगाया जा रहा है टीका

इसके बाद उन्होंने मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बातचीत की, लेकिन उनको कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. उनका आरोप है कि मुरादनगर ब्लॉक में डॉक्टरों और स्टाफ की मिलीभगत चल रही है, जोकि बाहरी लोगों को बिना नंबर के टीका लगा रहे हैं. इसलिए वह शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों की जांच की जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details