गाजियाबाद: अगले दो दिनों तक होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द, आज रात से लगा लॉकडाउन - दो दिनों तर रद्द कार्यक्रम गाजियाबाद
गाजियाबाद में अगले दो दिनों तक होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी थानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं कि अगले दो दिनों तक शहर में कोई भी कार्यक्रम न आयोजित हो.
लॉकडाउन के कारण अगले दो दिनों तक रद्द कार्यक्रम
नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगले 2 दिनों तक होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को गाजियाबाद में रद्द करने का आदेश दे दिया गया है. सभी बैंकट हॉल, होटल और फार्म हाउस संचालकों को आदेशित किया गया है. पुलिस जगह-जगह अनाउंसमेंट कर रही है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे के बीच घरों से बाहर ना निकले. क्योंकि पूरी तरह से लॉकडाउन रहने वाला है. पुलिस ये बता रही है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे के बीच घरों से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा है कि विभिन्न आयोजनों हेतु जारी की गई अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती हैं. समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बैंकट हॉल, फार्म हाउस, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को आज ही कड़ी हिदायत दे दें कि किसी भी दशा में शासन के आदेशों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तक, एवं भारतीय दंड संहिता विधान की धारा 188 में उल्लंघन मानते हुए संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. मतलब साफ है कि विवाह, बर्थडे या अन्य किसी तरह का भी कार्यक्रम, अगर 2 दिनों तक आयोजित होने वाला था, तो उसे कैंसिल कर दिया जाए.
यूपी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खास बात यह सामने आ रही थी कि शनिवार और रविवार को ज्यादातर लोग वीकेंड मनाने के लिए बिना वजह रोड पर भीड़ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में यह फैसला लिया गया कि इस शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा जाए. शुक्रवार की रात वीकेंड शुरू होते ही 10 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो जाएगी. जिससे लोगों को घरों में ही रहना पड़ेगा. ऐसे में शनिवार और रविवार को कम हुई भीड़ से कोरोना के मामलों को भी सरकार कंट्रोल कर पाएगी.