नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में पुलिसकर्मी काफी मेहनत से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इस बीच कल आई खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. साहिबाबाद थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाना बेहद जरूरी है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज 259 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए. एसएसपी का कहना है कि पुलिसकर्मी पूरे जज्बे से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. आगे भी अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इसी तरह से प्रोत्साहित किया जाता रहेगा.
कोरोना काल में सुपर हीरो है सभी पुलिसकर्मी- गाजियाबाद SSP - कोरोना वायरस
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कोरोना काल में शानदार काम कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की तुलना सुपर हीरो से की जो मुसीबत में लोगों के मसीहा बनकर लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
पूरे लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ने जान हथेली पर रखकर काम किया. ऐसी जगहों पर भी पुलिसकर्मी लगे हैं, जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है. इसके अलावा तेज गर्मी के अलावा तेज धूप में भी पुलिसकर्मी अपना काम कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हर तरह से नियमों का पालन करवा रहे हैं. वहीं बारिश के दौरान भी पुलिसकर्मियों को भीगकर काम करते हुए देखा गया. इस सब से कहा जा सकता है कि पुलिसकर्मी काफी मेहनत से अपने कार्य को कर रहे हैं. उनका सम्मान बढ़ाना सभी के लिए जरूरी है. ऐसे में उनके सबसे बड़े अधिकारी, यानी एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जब उनका सम्मान किया, तो पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आए.
हर पुलिसकर्मी, परिवार और समाज का हीरो
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि खुद सरकार इस बात को मानती है कि देश में कोरोना महामारी एक भयंकर रूप ले सकती थी. लेकिन पुलिसकर्मियों की मेहनत की वजह से ही कोरोना वायरस पैर नहीं पसार सका. पहले लॉकडाउन से लेकर लॉकडाउन 5 तक की भूमिका के बारे में पुलिसकर्मी एक मिसाल बन चुके हैं. हर पुलिसकर्मी समाज के लिए एक हीरो है, परिवार के लिए भी वो सुपर हीरो है.