नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर हैं. जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें 18 बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है.
गाजियाबाद के अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, CMS ने दी जानकारी - ghaziabad latest news
गाजियाबाद के जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिला अस्पताल के CMS ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
'लोगों को किया जा रहा जागरूक'
देश के अलग-अलग जगहों पर कोरोना वायरस के दस्तक के बाद गाजियाबाद जिला अस्पताल के डॉक्टर, सभी लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. जिला अस्पताल के सीएमएस रविंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
साथ ही सभी प्राइवेट अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने के आदेश दिए गए हैं. रविन्द्र कुमार ने बताया कि फेफेड़ में इंफेक्शन होने से तकलीफ बढ़ जाती है.