नई दिल्ली/गाजियाबाद: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पहुंच कर उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है.
प्रदर्शन करती अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा 'बदले की भावना से ऐसा किया जा रहा है'
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में आए दिन ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. इससे ब्राह्मण वर्ग महसूस कर रहा है कि प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता के कारण ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है. कई मामलों से प्रतीत हो रहा है कि बदले की भावना से ऐसा किया जा रहा है.
'...तो बड़ा आंदोलन करेगी महासभा'
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों और हत्याओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. बदले की भावना से अगर ब्राह्मण नेता और अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है तो उस पर रोक लगाई जाए. गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी और अन्य विभिन्न जिलों में हुई हत्याओं के पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद दी जाए.
महासभा के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अगर ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों और हत्याओं तो तुरंत रोका नहीं जाता है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो महासभा जल्द बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होगी.