दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, AQI पहुंचा 450 के पार - गाजियाबाद में प्रदूषण
गाजियाबाद में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन तमाम कवायद तो कर रहा है. लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खास गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है जोकि 316 AQI है.
गाजियाबाद में प्रदूषण
By
Published : Jan 2, 2021, 3:11 PM IST
नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. गाजियाबाद में प्रदूषण ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद आज सबसे प्रदूषित शहर है.
गाजियाबाद में प्रदूषण ने तमाम रिकॉर्ड तोड़े
गाजियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 464 रहा, जो 'गंभीर श्रेणी' आता है. दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया है.
प्रदूषण स्तर
एक नज़र एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:
गाजियाबाद
464
दिल्ली
450
ग्रेटर नोएडा
461
नोएडा
458
गुरूग्राम
352
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 474 दर्ज किया गया है.
हवा में लगातार गुल रहे प्रदूषण के शहर के चलते शहरवासियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो महीने से शहरवासी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.