दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बेहद खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, लोनी का AQI पहुंचा 331 - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते दिनों प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गाजियाबाद के लोनी इलाके का प्रदूषण स्तर 331 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो कि जनपद में सबसे अधिक है.

air pollution rises
गाजियाबाद का बेहद खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर

By

Published : Feb 17, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर जारी है, लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते शहरवासियों को कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

बेहद खराब श्रेणी में गाजियाबाद का प्रदूषण का स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो सोमवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 312 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के लोनी इलाके का प्रदूषण स्तर 331 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो कि जनपद में सबसे अधिक है.
लोनी का AQI पहुंचा 331
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर में गाजियाबाद सबसे ऊपर रहा.


दिल्ली: 289


गुरुग्राम: 209


ग्रेटर नोएडा: 280


नोएडा: 274


गाजियाबाद: 331

जानकारी के लिए बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 401-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details