दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रदूषण: रेड जोन में गाजियाबाद, 350 के पार पहुंचा वसुंधरा का AQI - वसुंधरा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 342 AQI दर्ज किया गया, जो कि रेड जोन में आता है.

air pollution rises in ghaziabad
रेड जोन में गाजियाबाद

By

Published : Dec 23, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: ठंड के साथ-साथ गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 342 AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) दर्ज किया गया, जो कि रेड जोन में आता है. गाजियाबाद में सबसे प्रदूषित इलाका वसुंधरा है, यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 दर्ज किया गया है.

रेड जोन में गाजियाबाद

ठंड और प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल
बारिश के बाद गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट हुई थी. पर पिछले कई दिनों से गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही. जहां एक तरफ लोगों को ठंड सता रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

ईट भट्टों पर प्रतिबंध
बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. गाजियाबाद में ईट भट्टों के संचालन पर फरवरी 2020 तक प्रतिबंध लगाया गया है.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स:
1.वसुंधरा : 354
2. इंदिरापुरम : 343
3.लोनी : 338
4.संजय नगर : 333

ABOUT THE AUTHOR

...view details