दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद नगर निगम चुनाव: AICC सदस्य जाकिर सैफी ने वार्ड नं. 92 से किया आवेदन - गाजियाबाद नगर निगम चुनाव की तैयारी

गाजियाबाद नगर निगम चुनाव (Ghaziabad municipal corporation election) के लिए वार्ड नं. 92 से चार बार पार्षद रहे और एआईसीसी सदस्य जाकिर अली सैफी ने फिर आवेदन किया है, जबकि रमीज रज़ा ने वार्ड नं. 95 से किया है.

गाज़ियाबाद नगर निगम चुनाव
गाज़ियाबाद नगर निगम चुनाव

By

Published : Oct 4, 2022, 3:51 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निगम (Ghaziabad municipal corporation election) चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. नगर निगम चुनावों से पहले नेता सड़कों पर नजर आने लगे हैं. जहां एक तरफ नेता पार्षद बनने के लिए लोगों के बीच आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेता भी हाजिरी लगा रहे हैं.

हाल में कांग्रेस पार्टी की गाजियाबाद महानगर इकाई ने नगर निगम के विभिन्न भागों से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत लगातार विभिन्न वार्डों से लोग पार्षद पद की टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन कर रहे हैं.

गाज़ियाबाद नगर निगम चुनाव


कांग्रेस पार्टी के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से तमाम तैयारियां की जा रही हैं. वार्ड 92 से चार बार पार्षद रहे और एआईसीसी सदस्य जाकिर अली सैफी ने आज महानगर कार्यालय पर वार्ड 92 से पार्षद प्रत्याशी की दावेदारी के लिए आवेदन किया है, जबकि वार्ड 95 से रमीज रज़ा ने आवेदन किया है.

चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखती है. पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए भी चुनाव होता है. आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसको पार्टी नेतृत्व को भेजा जाएगा. उसके बाद कमेटी तय करेगी कि किस को प्रत्याशी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू हुआ ग्रीन वॉर रूम, गोपाल राय ने लोगों से की ये अपील

वार्ड 92 से पार्षद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ज़ाकिर सैफी ने बताया कि महानगर अध्यक्ष को आवेदन सौंपा गया है. पार्टी में प्रक्रिया है कि नगर निगम का चुनाव लड़ने के लिए महानगर अध्यक्ष के समक्ष आवेदन करना पड़ता है. आज हमने महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी को आवेदन सौंपा है और हमें उम्मीद है कि हमारे नेता पूरी ईमानदारी के साथ आवेदन पर विचार करेंगे. कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमने हर स्तर पर हर मुमकिन कोशिश की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details