दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इस बार पशुओं का चारा महंगा होने के आसार, खेतों में ज्वार की फसल हो रही बर्बाद - खारीफ फसल की बुआई

ज्वार की खेती करने वाले किसान का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण उनको अच्छा बीज नहीं मिल पाने की वजह से तीन बार उनकी फसल बर्बाद हो चुकी है. जिसमें उनको खाद, खेत की जुताई और बीच का नुकसान उठाना पड़ा है.

agriculture crisis in Ghaziabad
लॉकडाउन में किसान हो रहे परेशान

By

Published : May 19, 2020, 5:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण भारत देश में किए गए लाॅकडाउन से मजदूरों और किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फल और सब्जी किसानों का लाॅकडाउन की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. ऊपर से किसानों पर कुदरत की मार भी पड़ रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत में किसान से खास बातचीत की.

लॉकडाउन में किसान हो रहे परेशान

'नहीं मिल रहा अच्छा बीज'

अब से कुछ दिनों बाद जून के महीने में मानसून आने वाला है. जिसमें किसान खरीफ की फसल की बुआई करते हैं. आखिर अब लाॅकडाउन में कैसे हैं खरीफ की फसल बोने वाले किसानों के हालात. इसे लेकर ईटीवी भारत को किसान सलीम ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से उनको पहले जैसा बीज नहीं मिल पाया है. जिसकी वजह से उनको तीन बार फसल की बुआई करनी पड़ी है. जिसमें उनको खेत की जुताई का खर्च, खाद और बीच के खर्च का नुकसान उठाना पड़ा है.


फसलों में लग रहा है कीड़ा

इसके साथ ही किसान ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण उनको फसलों पर लगाने के लिए लोकल और महंगी दवाई मिल रही है. किसान का कहना है कि सरकार की ओर से भी उनको किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पा रही है और उनकी फसलों में कीड़ा लगना भी शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details