दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में सफलता के बाद विधानसभा चुनाव में दमखम से उतरेगी AAP: तरुणिमा श्रीवास्तव - पंचायत चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव पर फोकस

आप की यूपी प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं. पार्टी ने जिस तरह अपनी पैठ बढ़ाई है वह काबिल-ए-तारीफ है.

यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आप: तरुणिमा
यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आप: तरुणिमा

By

Published : May 4, 2021, 9:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी की यूपी प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया जिस तरह AAP ने ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाई है वह काबिले तारीफ है. आम आदमी पार्टी के समर्थित सदस्य 200 से अधिक ग्राम प्रधान, 70 से अधिक जिला पंचायत सदस्य 20 से अधिक बीडीसी में अपनी सीट सुनिश्चित की है. हालांकि पार्टी ने गाजियाबाद में एक भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन फिर भी हम नंबर दो पर रहे. इससे साफ हो जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा बढ़ता जा रहा है.

यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आप: तरुणिमा

ये भी पढ़ें-10 ICU बेड खाली होने के बावजूद लिखा मिला बेड फुल, 1 लाख का लगा जुर्माना

'ग्रामीण क्षेत्रों में काम करेगी आम आदमी पार्टी'

तरुणिमा ने कहा कि अब योगी सरकार को समझ लेना चाहिए कि अब जो ग्रामीण क्षेत्र के चौतरफा विकास में देरी और बंदरबांट सालों से होता आया है. उसमें आम आदमी की दखल शुरू होने वाली है. ग्रामीणों किसानों का हक उनको दिलाने में केजरीवाल मॉडल अहम भूमिका निभाएगा. आम आदमी पार्टी की नीतियों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: 50 वर्षीय महिला की फैक्ट्री में गिरने से संदिग्ध हालत में मौत



यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: तरुणिमा
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी दमखम से उतरेगी और सुनिश्चित करेगी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में सफल हो. अगर जनता ने हम पर भरोसा दिखाया तो उत्तर प्रदेश में जो जंगलराज चल रहा है, कानून व्यवस्था ठप है. उस पर आम आदमी पार्टी शानदार काम करके दिखाएगी. दिल्ली मॉडल के साथ साथ उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का एक मॉडल तैयार करेगी. हमारा पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details