दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद बढ़ा प्रदूषण, AQI 194 हुआ दर्ज

अनलॉक-1 के तहत कई प्रकार की छूट दी गई है. औद्योगिक इकाइयां सुचारू रूप से पूरी क्षमता के साथ चलने लगी है. बाजार खुल गए हैं और सड़कों पर वाहन दौड़ने लगे हैं. जिस कारण प्रदूषण का दुष्प्रभाव भी नजर आने लगा है.

After Unlock-1 in Ghaziabad, the pollution level increase
After Unlock-1 in Ghaziabad, the pollution level increase

By

Published : Jun 10, 2020, 4:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में अनलॉक-1 की शुरुआत के बाद प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. जहां एक तरफ लोगों को इस छूट के कारण राहत मिली है तो वहीं हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है. बुधवार को गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 194 AQI दर्ज किया गया.

अनलॉक-1 में बढ़ा प्रदूषण
अनलॉक-1 के तहत कई प्रकार की छूट दी गई है. औद्योगिक इकाइयां सुचारू रूप से पूरी क्षमता के साथ चलने लगी है. बाजार खुल गए हैं और सड़कों पर वाहन दौड़ने लगे हैं. जिस कारण प्रदूषण का दुष्प्रभाव भी नजर आने लगा है. बुधवार को गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 194 AQI दर्ज किया गया. लॉकडाउन के दौरान तमाम औद्योगिक इकाईयां बंद थी. सड़कों पर वाहनों की संख्या भी ना के बराबर थी. जिससे गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार आया था लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होने लगी है. एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर
  • वसुन्धरा: 181
  • लोनी: 206
  • इंदिरापुरम: 212
  • संजयनगर: 176


ABOUT THE AUTHOR

...view details