नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा 22 मई से व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कई प्रकार की छूट दी गई थी. इसमें दुकानें खोलने की अनुमति भी दी गई थी. जिला में विभिन्न बाजारों के खोलने के लिए दिन और समय निर्धारित किए गए थे.
हाल ही में दुकानें खोलने का समय रात्रि 9:00 बजे तक कर दिया गया है. गाजियाबाद में बाजार खुले हुए करीब तीन हफ्ते हो चुके हैं. ऐसे में बाजारों के क्या हालात हैं. इसी के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम तुराबनगर मार्केट पहुंची और यहां दुकानदारों से बातचीत की.
दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी
तुराबनगर मार्केट में एक दिन दाईं ओर की दुकानें खुल रही है तो वहीं दूसरे दिन बाईं ओर की दुकानें खुल रही हैं. दुकानें खुले करीब 3 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी भी दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है, क्योंकि बाजार में ग्राहक नहीं हैं.