नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के एसएसपी के हटाए जाने के बाद मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को जिले का औचक दौरा किया. वह सबसे पहले सीकरी माता मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद आईजी ने इंदिरापुरम थाने का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कानून-व्यवस्था का जायजा लेकर अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
शासन ने गुरुवार को एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया. क्योंकि जिले की कानून-व्यवस्था संभालने में वह नाकाम हो गए थे. हाल ही में आपराधिक वारदातें भी बेतहाशा बढ़ीं. जिसके बाद एसएसपी पर सरकार ने गाज गिराई. इस बीच लखनऊ डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान में कार्यरत DIG एलआर कुमार को ग़ाज़ियाबाद का अस्थाई चार्ज दे दिया गया है. वह एक-दो दिन में में बतौर डीआईजी-एसएसपी' चार्ज संभाल सकते हैं.