नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पप्पू कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने अपने दोस्त को घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बात दोस्त की लाश के साथ उसने खुद को 5 दिनों तक घर में कैद रखा.
जब लाश से बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद मकान का दरवाजा जबरन खुलवाया गया. दरवाजा खुलते ही लोग सन्न रह गए. घर के अंदर लहूलुहान हालत में अमित नाम के शख्स की लाश मिली.
साहिबाबाद में दोस्त की हत्या करके शव के साथ पांच दिनों तक आरोपी घर में रहा कैद आनन-फानन में कॉलोनी में ही रहने वाले मृतक के घर वालों को खबर दी गई. जिसके बाद वहां चीखो-पुकार से माहौल ग़मीगन हो गया. काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
साहिबाबाद में दोस्त की हत्या करके शव के साथ पांच दिनों तक आरोपी घर में रहा कैद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोस्त को घर में बुलाकर उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि अमित के सिर पर भारी चीज से वार किया. जिससे उसने वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया. इसके बाद वह लाश के साथ 5 दिनों तक घर में ही कैद रहा.
साहिबाबाद में दोस्त की हत्या करके शव के साथ पांच दिनों तक आरोपी घर में रहा कैद यह भी पढ़ें : ट्विटर ने रूस के प्रतिबंध से बचने के लिए टोर सेवा शुरू की
35 वर्षीय अमित बीती 5 तारीख से ही लापता था. परिजन उसकी तलाश में यहां-वहां भटक रहे थे. अमित दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह घर से यह कहकर गया था कि ऑफिस जा रहा है, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिवार उसकी तलाश कर रहा था. अमित की बीवी और बच्चों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.