दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: तीन बेटियों को नींद की गोली देने के बाद मां ने खुद भी खाया ज़हर - मुरादनगर इलाके की घटना

मुरादनगर में मां ने तीनों बेटियों को नींद की गोलियां दी, और खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद मां की मौत हो गई है और तीनों बेटियां अस्पताल में भर्ती हैं. मामला घरेलू क्लेश का बताया जा रहा है.

mother try to kill three daughter
mother try to kill three daughter

By

Published : Sep 3, 2020, 1:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में मां ने तीनों बेटियों को नींद की गोलियां दी, और खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद मां की मौत हो गई है और तीनों बेटियां अस्पताल में भर्ती हैं.

मुरादनगर में मां ने तीनों बेटियों को नींद की गोलियां देकर खुद खाया ज़हर
अनीता ने घरेलू क्लेश के चलते इतना बड़ा कदम उठाया है. बेटियों की उम्र 15 साल, 13 साल और 9 साल है. अनीता के पति की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पूरे परिवार का जिम्मा अनिता अकेले उठा रही थी.

वो एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी. आरोप ये भी है कि ससुराल पक्ष के कुछ लोग अनिता के साथ मारपीट करते थे, जिसकी वजह से महिला काफी आहत हो गई थी, हालांकि मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. महिला के इस तरह के कदम से घर में मातम पसर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details