नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां लिफ्ट में एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन कुत्ते की मालकिन ने बच्चे की मदद नहीं की थी. बच्चा लिफ्ट में तड़पता रहा. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था. अब उसी महिला का अपने पालतू कुत्ते के साथ एक और वीडियो वायरल हो रहा है. another video viral of dog bites child in lift
दरअसल यह दूसरा वीडियो भी राजनगर एक्सटेंशन की उसी चार्म्स कैसल सोसाइटी का है, जहां का पहला वीडियो था. दूसरा वीडियो ठीक लिफ्ट वाले वीडियो के बाद का है. यह वीडियो बच्चे के पिता ने बनाया है, जो इस बात से गुस्सा है कि उनके बेटे को कुत्ते ने काट लिया. वह महिला पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. महिला भी इसमें चिल्ला रही है, लेकिन बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि यह महिला कुत्ते को पेशाब और शौच कराने के लिए सोसाइटी के बी विंग में आती है, जबकि वह किसी अन्य विंग में रहती है. बच्चे के पिता महिला से कहते हैं कि ऐसा आपको नहीं करना चाहिए. इस पर महिला पहले गुस्सा दिखाती है और फिर वहां से चली जाती है.
गाजियाबाद में लिफ्ट में जिस कुत्ते ने बच्चे को काटा था, उस कुत्ते की मालकिन का एक और Video वायरल - लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते के काटने का वीडियो वायरल
गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लिफ्ट में कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था. इसके बाद इसी घटना का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बच्चे के पिता महिला पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं महिला पर गाजियाबाद नगर निगम ने 5000 रुपये का जुर्माना ठोका है. another video viral of dog bites child in lift
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, महिला ने नहीं की मदद, Video वायरल
वहीं, नगर निगम भी मामले ने आरोपी महिला पर जुर्माना लगाया है. गाजियाबाद नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि महिला द्वारा अवैध रूप से घर में कुत्ता रखा हुआ है. जो हर समय अकारण भौंकता रहता है. कुत्ते को कई बार खुला छोड़ दिया जाता है जिसके काटने और रेबीज के खतरे के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नगर निगम की सीमा क्षेत्र में कुत्ता पालने के लिए रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है. नोटिस में कहा बताया गया है कि महिला द्वारा कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराया गया था. नियमों का पालन न करने पर 5000 रुपये का जुर्माना महिला पर लगाया गया है.