नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के चौथे चरण में गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 22 मई को गाजियाबाद जिले के बाजार खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिसके अनुसार जिले में बाजार खोलने की पूरी व्यवस्था की गई है और बाजार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खोले जाएंगे. गाजियाबाद प्रशासन ने अलग-अलग दिन बाजार खोलने की योजना बनाई है.
मुरादनगर के बाजार सुबह होते हैं गुलजार जिसके मुताबिक गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक बाजार खोले जाएंगे. पूर्ण रूप से बाजार खुलने के बाद कैसे होते हैं, शाम 5 बजे के बाद बाजार के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर के मेन बाजार का जायजा लिया.
बाजार में पसरा सन्नाटा
गाजियाबाद प्रशासन ने मुरादनगर क्षेत्र में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 10:00 से 5:00 बजे तक बाजार खुलने का समय निर्धारित किया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम 5:00 बजे के बाद मुरादनगर कस्बे के मेन बाजार में पहुंची, जहां पर 5:00 बजने के बाद पूरे बाजार में सभी दुकानें बंद कर दी गईं और बाजार में सन्नाटा पसर गया, जिसे देखकर साफ तौर पर ये संदेश जाता है कि मुरादनगर क्षेत्र में जिलाधिकारी के आदेश का पालन हो रहा है.
शाम होते ही बंद हो जाते हैं बाजार
ईटीवी भारत को, स्थानीय निवासी मोहम्मद खालिद ने बताया कि मुरादनगर में जो दिन निर्धारित किए गए हैं, उसके बाद सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक बाजार में खरीदारी करने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोग आते हैं. जिसकी वजह से बाजार गुलजार रहता हैं. लेकिन 5 बजते ही व्यापारी खुद बाजार बंद कर देते हैं, जिसके बाद बाजार में सन्नाटा छा जाता है.